
वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 86.81% घट कर 406.71 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 3,084.92 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 24,914.26 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.25% बढ़ कर 28,216.78 करोड़ रुपये हो गयी है। बैंक का कुल खर्च 11.33% बढ़ कर 20,834.75 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल बैंक का कुल खर्च 18,713.41 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 12,246.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.87% घट कर 10,179.96 करोड़ रुपये हो गया है। साल दर साल बैंक की कुल आय 12.39% 101,395.85 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल बैंक की कुल आय 90,216.23 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गुरुवार 240.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 240.10 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 244 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 231.40 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.30 बजे बैंक के शेयर 7.15 रुपये या 2.98% की गिरावट के साथ 233.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment