जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स (JSW Holdings) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 4.72 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 28.81% की बढ़त के साथ 6.08 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके अलावा कंपनी की आय में भी 26.68% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में कंपनी की आय 6.97 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़ कर 8.83 करोड़ रुपये रही। वार्षिक आधार पर भी कंपनी की आमदनी में वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की आय 50.34 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में यह 49.35 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स का शेयर गुरुवार के 1000.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 1,004.75 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,010.00 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 6.25 रुपये (0.62%) की बढ़त के साथ 1,006.75 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)
Add comment