मैंगलोर केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स ने अमोनिया और यूरीया संयंत्र का परिचालन रोक दिया है।
कंपनी पानी की कमी होने के कारण संयंत्र का परिचालन रोका है। कंपनी ने बताया यूरीया उत्पादन का पानी उपलब्ध होने पर दोबारा शुरू किया जायेगा। बीएसई में मैंगलोर केमिकल्स के शेयर आज मंगलवार को सपाट 42.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 42.60 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 40.80 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयर 1.60 रुपये या 3.76% गिरावट के साथ 41 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 35.30 रुपये का था जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 79.50 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment