मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 54.1 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 21.8% की बढ़त के साथ 65.9 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
साथ ही कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 9.6% की बढ़त के साथ 335 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष के समान समय में 305.6 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में कल शुक्रवार को मैग्मा फिनकॉर्प का शेयर 1.75 रुपये (1.93%) की गिरावट के साथ 88.80 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 91.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 85.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 52 हफ्तों की अवधि में मैग्मा फिनकॉर्प के शेयर का उच्च स्तर 107.50 रुपये और निचला स्तर 67.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment