रेडिंग्टन इंडिया (Redington India) की सहायक कंपनी रेडिंग्टन गल्फ एफजेडई (आरजीएफ) ने तुर्की की कंपनी लिंकप्लस में 10% हिस्सेदारी और खरीदी है।
आरजीएफ ने लिंकप्लस के 10% शेयर शेयरधारकों से 11.50 लाख डॉलर में खरीदें हैं, जिससे लिंकप्लस में इसकी हिस्सेदारी 70% से बढ़ कर 80% हो गयी है। रेडिंग्टन इंडिया ने यह भी बताया है कि लिंकप्लस की बाकि 20% हिस्सेदारी भी निषपक्ष आधार पर खरीदी जायेगी।
बीएसई में रेडिंग्टन इंडिया का शेयर बुधवार के 110.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 112.55 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.30 रुपये या 2.09% की मजबूती के साथ 112.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 115.70 रुपये और निचला स्तर 111.00 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में रेडिंग्टन इंडिया का शेयर 132.00 के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 91.20 रुपये के स्तर तक फिसला है।(शेयर मंथन, 19 मई 2016)
Add comment