हिंदुजा ग्लोबल का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 1.21% घट कर 40.8 करोड़ रुपये हो गयी।
वित्त वर्ष 2014-15 के अंत में कंपनी को 41.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की बिक्री 706.8 करोड़ रुपये से 29.31% बढ़ कर 913.9 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 165 करोड़ रुपये से 38.78% घट कर 101 करोड़ रुपये हो गया है। इस समान अवधि में कंपनी की बिक्री 2807.6 करोड़ रुपये से 18.54% बढ़ कर 3328.2 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में हिंदुजा ग्लोबल के शेयर आज गुरुवार को 407.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 449.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 407.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.12 बजे कंपनी के शेयर 24.30 रुपये या 6.19% की बढ़त के साथ 416.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)
Add comment