
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने गाड़ियों का उत्पादन बंद कर दिया है।
सुबरोस में आग लगने के कारण आवश्यक पुरज़ों की आपूर्ति बाधित हुयी है जिसकी वजह से कंपनी गाड़ियों के उत्पादन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। कंपनी ने मानेसर और गुड़गांव प्लांट से उत्पादन को फिलहाल बंद किया है। बीएसई में मारुति के शेयर आज 4,141 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरा यह शेयर 4,152.05 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 4,055.10 रुपये तक फिसला। अंत में यह 68.20 रुपये या 1.65% की गिरावट के साथ 4073.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)
Add comment