दवा कंपनी डॉ.रेड्डीज लैब की सहायक कंपनी प्रोमियस फार्मा ने अमेरिकी बाजार में नये उत्पाद को बाजार में उतारा है।
कंपनी ने मंद और मध्य सोरारिसस के लिए सरनिवो स्प्रे को बाजार में लाया है। इस उत्पाद के लिए कंपनी को फरवरी 2016 में खाद्य और औषधि प्रशासन से मंजूरी मिली थी। इस स्प्रे का उपयोग 18 साल या वृद्ध रोगियों में मंद या मध्य सोरासिस के इलाज के लिए किया जायेगा। बीएसई में डॉ.रेड्डीज के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह 3,219 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 3,173.95 नीचे गया। दोपहर करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयर 1.10 रुपये या 0.03% की बढ़त के साथ 3,185.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2016)
Add comment