स्पाइस मोबिलिटी (Spice Mobility) की सहायक कंपनी ने अपनी एक नयी सहायक कंपनी की शुरुआत की है।
स्पाइस मोबिलिटी ने बीएसई को सूचना दी है कि इसकी सहायक कंपनी स्पाइस ऑनलाइन रिटेल ने हॉटस्पॉट सेल्स ऐंड सॉल्युशंस नाम की अपनी एक नयी सहायक कंपनी की शुरुआत की है। इसके साथ ही हॉटस्पॉट सेल्स ऐंड सॉल्युशंस स्पाइस मोबिलिटी की भी सहायक कंपनी बन गयी है।
बीएसई में स्पाइस मोबिलिटी का शेयर गुरुवार को 12.91 रुपये पर बंद होकर आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 13.48 रुपये पर खुला है, जो कि आज के कारोबार दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी रहा है। करीब पौने 12 बजे यह 0.09 रुपये या 0.70% की मामूली बढ़त के साथ 13.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)
Add comment