खबरों के अनुसार राजेश एक्स्पोर्ट्स (Rajesh Exports) दुबई में एक गोल्ड रिफाइनरी खरीदने पर विचार कर रही है।
इस रिफाइनरी की कीमत लगभग 15-17 करोड़ डॉलर है। कंपनी इस रिफाइनरी की खरीद अपनी रिफाइनिंग क्षमता और मार्जिन को बढ़ाने के लिए कर सकती है।
बीएसई में राजेश एक्स्पोर्ट्स का शेयर गुरुवार को 553.95 रुपये पर बंद होकर आज शुक्रवार को हल्की मजबूती के साथ 557.95 रुपये पर खुला और 559.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। बढ़त के साथ खुलने के बाद इसमें लगातार गिरावट जारी रही और यह शुरुआती कारोबार में ही लाल रेखा से नीचे चला गया। करीब 2 बजे यह 21.95 रुपये या 3.96% की गिरावट के साथ 532.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)
Add comment