एमटीएनएल (MTNL) को वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में हुए 595.11 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 174.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके अलावा कंपनी को एक बार फिर से वार्षिक आधार पर घाटा हुआ है। एमटीएनएल को वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 2,893.39 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 में 2,005.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। साथ ही कंपनी की वार्षिक आमदनी 3,496.54 करोड़ रुपये से घट कर 3,304.33 करोड़ रुपये और तिमाही आय 876.42 करोड़ रुपये से घट कर 835.79 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को एमटीएनएल का शेयर बिना बढ़त या गिरावट 19.50 रुपये के स्तर पर ही बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का उच्च स्तर 24.50 रुपये और निचला स्तर 14.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)
Add comment