मैंगलोर केमिकल्स (Manglore Chemicals) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने पूर्व मानसूनी वर्षा के होने से अपना यूरिया उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है।
पिछले महीने 7 मई से कंपनी ने पानी की कमी के कारण यूरिया उत्पादन रोक दिया था। मगर मानसून से पहले होने वाली बारिश ने पानी को कमी को पूरा कर दिया है।
बीएसई में आज मैंगलोर केमिकल्स का शेयर सोमवार के 46.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 49.25 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 54.45 रुपये और निचला स्तर 47.65 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.50 रुपये या 11.92% की मजबूती के साथ 51.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment