राजेश एक्स्पोर्ट्स (Rajesh Exports) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को 653 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को सोने की डिजाइनर रेंज, हीरा जड़ित आभूषण और पदकों के निर्यात के लिए यह ठेका सिंगापुर से मिला है। कंपनी को इस ठेके की आपूर्ति 30 सितंबर तक करनी है।
बीएसई में राजेश एक्स्पोर्ट्स का शेयर बुधवार के 494.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 495.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 500.90 रुपये और निचला स्तर 494.00 रुपये रहा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयर में 1.40 रुपये या 0.28% की बढ़त के साथ 496.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)
Add comment