राजेश एक्स्पोर्ट्स (Rajesh Exports) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी को अपने निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी मध्य पूर्व में खरीदारी के लिए मिली है। निदेशक मंडल ने यह मंजूरी पिछड़े एकीकरण और कंपनी को घरेलू और वैश्विक बाजार में सोने के व्यापार में मजबूती देने के लिए दी है।
बीएसई में राजेश एक्स्पोर्ट्स का शेयर सोमवार के 478.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 484.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में यह गिरावट के साथ 475.25 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 745.50 रुपये और निचला स्तर 235.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)
Add comment