खबरों के मुताबिक क्रिस कैपिटल निवेश और सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी एसबीआई में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार क्रिस कैपिटल और जीआईसी एसबीआई में 5% की हिस्सेदारी 4,000- 4,050 रुपये में खरीद सकती है। बीएसई में एसबीआई के शेयर मंगलवार के 207.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को 209.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 213.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 208.55 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.36 बजे बैंक के शेयर 8.65 रुपये या 4.17% की बढ़त के साथ 216.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment