डियोन ग्लोबल सॉल्यूशंस (Dion Global Solutions) ने संपत्ति प्रबंधकों के लिए एक नया उत्पाद बाजार में उतारा है।
कंपनी ने ग्राहकों को नियामक आवश्यकताओं के पालन करने के लिए सक्षम बनाने के लिए एमआईएफआईडी II सॉल्यूशन को बाजार में उतारा है। यह समाधान इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धी लाभ हासिल करने के लिए नया व्यापार ऑपरेटिंग मॉडल का निर्माण भी करता है।
बीएसई में डियोन ग्लोबल सॉल्यूशंस का शेयर मंगलवार के 69.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली कमजोरी के साथ 69.05 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयर में 0.80 रुपये या 1.16% की बढ़त के साथ 70.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 204.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 63.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment