इन्फो एज (Info Edge) ने दो कंपनियों में अपनी सहायक कंपनी के जरिये हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने वीकेयर टेकनोलॉजीज में परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के अधिग्रहण द्वारा 3 करोड़ रुपये के निवेश से इसकी 11.5%हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके अलावा कंपनी ने उन्नति ऑनलाइन में परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के अधिग्रहण द्वारा 4 करोड़ रुपये के निवेश से इसकी लगभग 28.5%हिस्सेदारी खरीद ली है।
बीएसई में इन्फो एज का शेयर बुधवार के 818.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 824.20 रुपये पर खुला है। आज के शुरुआती कारोबार में ही इसमें बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 935.00 रुपये तक चढ़ा और 690.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 18.45 रुपये (2.25%) की बढ़त के साथ 837.30 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment