स्पाइस मोबिलिटी (Spice Mobility) ने बीएसई को निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने की जानकारी दी है।
कंपनी को यह मंजूरी इसकी सहायक कंपनी स्पाइस ऑनलाइन की 49% हिस्सेदारी डिजिटोन को बेचने के लिए मिली है।
बीएसई में स्पाइस मोबिलिटी का शेयर बुधवार के 14.66 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 16.95 रुपये पर खुला है। आज के शुरुआती कारोबार में ही इसमें गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 35.60 रुपये तक चढ़ा और 11.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 0.21 रुपये (1.43%) की गिरावट के साथ 14.45 रुपये के स्तर पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment