दीप इंडस्ट्रीज को गैस निर्जलीकरण इकाइयों की स्थापना का ठेका मिला है।
इस ठेके की कुल लागत 28 करोड़ रुपये है। कंपनी को यह ठेका 3 साल के लिए मिला है। बीएसई में दीप इंडस्ट्रीज के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 178 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 181.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 174.50 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 0.70 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 176.25 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 75.10 रुपये का रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 215.70 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 17 जून 2016)
Add comment