खबरों के अनुसार रिलायंस पावर (Reliance Power) 714 करोड़ रुपये के हर्जाने की माँग कर सकती है।
कंपनी झारखंड के तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के समाप्त होने के कारण इस प्रोजेक्ट के 18 खरीदारों से 600 करोड़ रुपये बतौर बैंक गारंटी और 114 करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की माँग कर सकती है। कंपनी इस परियोजना से पिछले साल अप्रैल में झारखंड से जमीन अधिग्रहण मामले में सहयोग न मिलने के कारण बाहर निकल गयी थी।
बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार के 49.40 रुपये की तुलना में आज गिरावट के साथ 49.15 रुपये के स्तर पर खुला और 50.10 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 12 बजे रिलायंस पावर का शेयर 0.35 रुपये या 0.71% की बढ़त के साथ 49.75 रुपये पर चल रहा है। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 61.40 रुपये है। (शेयर मंथन, 27 जून 2016)
Add comment