
रेलिगेयर फिनवेस्ट ने एबीजी शिपयार्ड में 24.49% शेयरों को खरीद लिया है।
रेलिगेयर ने इंकम्बेरेड शेयरों के निरसरन माध्यम से खरीदा है। बीएसई में एबीजी के शेयर आज मंगलवार को सपाट 30.05 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 31.55 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 29.90 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी के शेयर 1.50 रुपये या 4.99% की अच्छी बढ़त के साथ 31.55 रुपये पर बंद हुआ। 24 मई 2016 को यह शेयर 22.85 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 210.75 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
Add comment