
खबरों के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) इस वित्त वर्ष के दौरान बॉंड और डिबेंचर जारी करेगी।
कंपनी इन बॉंडों और डिबेंचरों से भारतीय और विदेशी मुद्राओं के मिश्रण में 27,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर बुधवार के 1,444.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,450.00 रुपये पर खुला है। कंपनी का शेयर करीब 11 बजे 2.10 रुपये या 0.15% की बढ़त के साथ 1,446.80 रुपये पर चल रहा है। कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 1,456.50 रुपये और निचला स्तर 801.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment