मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने बीएसई को डिबेंचर आवंटित करने की जानकारी दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल की वित्तीय संसाधन और प्रबंधन समिति ने 10 लाख रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 400 गैर परिवर्तनीय डिबेंचर किये हैं। आज बीएसई में मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में बढ़त का रुख है।
बीएसई में मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर बुधवार के 67.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 68.25 रुपये पर खुला और 69.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कंपनी का शेयर करीब सवा 3 बजे 1.65 रुपये या 2.45% की बढ़त के साथ 68.95 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 69.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 19.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment