एमटीएनएल (MTNL) ने कहा है कि कंपनी को आकलन वर्ष 2000-01 के लिए आयकर रिटर्न मिला है।
कंपनी को 112.95 करोड़ रुपये मिले हैं, जिनमें आयकर रिटर्न पर 52.35 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में 3.60% की बढ़त हुई है।
बीएसई में एमटीएनएल का शेयर शुक्रवार के 22.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 23.15 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे एमटीएनएल का शेयर 0.80 रुपये या 3.60% की बढ़त के साथ 23.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 24.50 रुपये और निचला स्तर 14.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment