
शोभा ने चेन्नई में नयी आवासीय परियोजना की शुरुआत की है।
कंपनी ने शोभा विनचेस्टर नाम से सुपर लक्जरी अपार्टमेंट को शुरु किया है। यह परियोजना चेन्नई के थोरैपक्कमा- पल्लावरम रोड पर स्थित है। इस परियोजना में 344 यूनिट है जिसमें 1-4 बीएचएके अपार्टमेंट्स होंगे। बीएसई में शोभा के शेयर आज सोमवार को गिरावट के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 329 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 320 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.10 बजे कंपनी के शेयर 3.10 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 328.75 रुपये पर चल रहा है। 25 फरवरी 2016 को यह शेयर 230.05 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 383.90 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)
Add comment