सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) ने शेयरों का उप-विभाजन कर दिया है।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों के 2 रुपये प्रति वाले 5-5 शेयरों में विभाजित कर दिया है। आज बीएसई में सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर सपाट चल रहा है।
बीएसई में सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को 649.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 660.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 864.80 रुपये और निचला स्तर 570.00 रुपये रहा है। करीब पौने 12 बजे यह 0.35 रुपये या 0.05% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 649.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment