स्पाइस मोबिलिटी (Spice Mobility) की सहायक कंपनी स्पाइस डिजिटल ने एक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने सन्स्टोन लर्निंग में अतिरिक्त 3.07% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद कंपनी में स्पाइस डिजिटल की हिस्सेदारी 38.54% से बढ़ कर 41.61% हो गयी है। इसके बाद स्पाइस मोबिलिटी के शेयर में उछाल आयी है।
बीएसई में स्पाइस मोबिलिटी का शेयर गुरुवार के 15.80 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 17.45 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 1.90 रुपये या 12.03% की बढ़त के साथ 18.30 रुपये पर है। इसका पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 35.60 रुपये और निचला स्तर 11.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment