
खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें पिरामल इंटरप्राइजेज, रिलायंस कैपिटल, टाटा पावर, नेस्ले और विप्रो शामिल हैं।
पिरामल इंटरप्राइजेज : कंपनी ने अमेरिकी कंपनी ऐश स्टीवेंस को खरीदने का समझौता किया है।
रिलायंस कैपिटल : वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में रिलायंस कैपिटल का लाभ 2.9% बढ़ कर 207 करोड़ रुपये हो गया है।
हाइ ग्राउंड : कंपनी ने अपनी शेयर पूँजी 11 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 15 करोड़ रुपये कर दी है।
टाटा पावर : टाटा पावर की सहायक कंपनी ने ओटीपी जियोथर्मल में 50% हिस्सेदारी बेच दी है।
नेस्ले : कंपनी बच्चों के लिए अनाज से तैयार नाश्ते की सामग्री के कारोबार में शुरुआत करेगी।
टेमासेक : कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक में 1.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
यूएफओ मूवीज : कंपनी ने समझौता तोड़ने के मामले में 20 सिनेमा ऑपरेटरों पर केस कर दिया है।
मिंडा कॉर्प : मिंडा कॉर्प ने शेडोंग बीकी हाई हुआ ऑटो के साथ एक संयुक्त उद्यम तैयार किया है।
विप्रो : कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट अज्योर पर सेवा के रूप में सफलतापूर्वक प्रबंधित फाइल ट्रांसफर की शुरुआत की है।
इंडियन ओवरसीज बैंक : बैंक 1,551 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी करेगा। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment