पराग मिल्क फूड्स की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में संशोधन इंडिया रेटिंग्स ने किया है। इंडिया रेटिंग्स ने दीर्घकालिक अवधि के लिए आईएनडी बीबी से आईएनडी बीबीबी+ कर दिया है और अल्पावधि के लिए आईएनडी ए4+ से संशोधित करके आईएनडी ए2 कर दिया है। बीएसई में पराग मिल्क के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 320.40 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 321.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 315.60 तक फिसला। दोपहर करीब 1.41 बजे कंपनी के शेयर 0.15 रुपये या 0.05% हल्की बढ़त के साथ 317.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)
Add comment