ब्रिगेड इंटरप्राइजेज ने नयी सेवा शुरू की है।
कंपनी ने रियल एस्टेट सेक्टर में प्रौद्योगिकी नवोन्मेष पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रिगेड रियल एस्टेट एक्सेलरेटर प्रोग्राम (आरईएपी) को शरु किया है। बीएसई में ब्रिगेड इंटप्राइजेज के शेयर आज बुधवार को हल्की गिरवट के साथ 172 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 174.80 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 171 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 0.05 रुपये या 0.03% की मामूली कमजोरी के साथ 172.15 रुपये पर चल रहा है। 17 जून 2016 को यह शेयर 186.80 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 25 अगस्त 2015 को 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 121 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)
Add comment