स्पाइस मोबिलिटी (Spice Mobility) ने बीएसई को जानकारी दी है इसकी सहायक कंपनी स्पाइस डिजिटल ने एक शेयर खरीद समझौता किया है।
स्पाइस डिजिटल ने यह समझौता वाविया टेक के साथ किया है, जिसके तहत इसने अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी कंपनी से निकाल ली है। इसके साथ ही वाविया अब स्पाइस डिजिटल की सहयोगी कंपनी नहीं रह गयी है।
बीएसई में स्पाइस मोबिलिटी के शेयर में आज बढ़त का रुख है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 15.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 17.95 रुपये पर खुला, जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 3.10 बजे कंपनी का शेयर 0.75 रुपये या 4.76% की मजबूती के साथ 16.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 35.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 11.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2016)
Add comment