
मास्टर डेटा मैनेजमेंट के लिए विप्रो ने साझेदारी की है।
कंपनी ने मास्टर डेटा मैनेजमेंट (एमडीएम) सॉल्युशन्स देने के लिए स्टिबो सिस्टम्स के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य भरोसेमंद डेटा नींव का निर्माण कर संयुक्त ग्राहकों को सटीक अंतर्दृष्टि देना है। स्टिबो सिस्टम्स मल्टि-डोमेन मास्टर डेटा मैनेजमेंट (एमडीएम) सॉल्युशन्स में वैश्विक अग्रणी कंपनी है। बीएसई में विप्रो के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 479.90 रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह शेयर 484.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 478.50 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयर 4.45 रुपये या 0.93% की मजबूती के साथ 483 रुपये पर चल रहा है। 29 अगस्त 2016 को यह शेयर 476 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 1 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 613 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment