खबरों के कारण गुरुवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें सद्भाव इन्फ्रा, सद्भाव इन्फ्रा, केईसी, जीएसके फार्मा और इंडो रामा शामिल हैं।
सद्भाव इन्फ्रा : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 89.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इंडो रामा : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 5.9 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष के समान समय में 16.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
एमसीएक्स : एमसीएक्स के तिमाही लाभ में 54.7% की बढ़त हुई है।
पावर मेक : कंपनी का तिमाही लाभ 4.4% की हल्की बढ़त के साथ 16.6 करोड़ रुपये हो गया।
हैथवे : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 53.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
कनोरिया केमिकल्स : कनोरिया केमिकल्स को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 5.7 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष के समान समय में 6.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
केईसी : केईसी को भारत, थाईलैंड और बांग्लादेश में 1,224 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
जीएसके फार्मा : कंपनी ठाणे में अपनी जमीन बेच सकती है।
यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज : कंपनी वेक्टर प्रोजेक्ट्स को 64.12 करोड़ रुपये में खरीद सकती है। (शेयर मंथन, 1 सितंबर 2016)
Add comment