आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सालाना बैठक हुई।
इस बैठक में कंपनी ने रिलायंस जिओ के अलावा अपनी भविष्य से जुड़ी योजनाएँ घोषित कीं। कंपनी अपने नये उत्पाद रिलायंस जिओ के माध्यम से देशभर में उपभोक्ताओं को फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सेवा के साथ-साथ वर्तमान मूल्य से 90% कम कीमत पर इंटरनेट की सेवा मुहैया करेगी। रिलायंस की इस घोषणा के बाद दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल का शेयर 6.37%, आईडिया सेल्युयर का शेयर 10.48%, रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर 8.81% और टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 2.78% गिर कर बंद हुआ। हालांकि इस बैठक के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 2.73% की गिरावट के साथ 1,029.15 रुपये पर बंद हुआ। टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में आयी गिरावट से बाजार ने भी अपनी बढ़त गँवा दी। आज निफ्टी 11.55 अंक और सेंसक्स 28.69 अंक नीचे बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment