नीलकमल की रेटिंग्स में संशोधन हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में संशोधन केयर ने की है। केयर ने दीर्घावधि बैंक सुविधा को केयर एए से बदल कर केयर एए- और अल्पावधि बैंक सुविधा को केयर ए1+ की पुन:पुष्टी की है। बीएसई में नीलकमल के शेयर शुक्रवार 2 सितंबर को 15.15 रुपये या 1.22% की बढ़त के साथ 1,260.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,270 रुपये तक ऊपर गया और नीचे की ओर यह 1,245 रुपये तक फिसला। 13 जनवरी 2016 को यह शेयर 1,631 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 8 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 752 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2016)
Add comment