खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, इन्फोसिस, डीएलएफ, एमईपी इन्फ्रा और मैंगलोर रिफाइनरी शामिल हैं।
पेट्रोनेट एलएनजी : पेट्रोनेट एलएनजी के तिमाही लाभ में 54.7% की बढ़त और आमदनी में 56.15% की गिरावट आयी है।
लॉयड इलेक्ट्रिक : लॉयड इलेक्ट्रिक ने 17 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
टाटा स्टील : टाटा स्टील को ओएमक्यू (अयस्क, खान और खदान) विभाग के लिए सम्मान मिला है।
इलाहाबाद बैंक : बैंक योग्य संस्थागत खरीदारों को इक्विटी शेयर जारी कर के 500 करोड़ रुपये जुटायेगा।
मैंगलोर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स : कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के 3,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
आईनॉक्स विंड : कंपनी का तिमाही लाभ 73.7% और आमदनी 36.1% घटी है।
एमईपी इन्फ्रा : पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एमईपी इन्फ्रा के लाभ में 59.5% की गिरावट आयी है।
प्रकाश कंस्ट्रोवेल : तरजीही आधार पर शेयर आवंटित करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 09 सितंबर को होगी।
इन्फोसिस : कंपनी ने सऊदी प्रीरोगेटिव के साथ आईटी सेवाओं के लिए समझौता किया है।
डीएलएफ : कंपनी ने अपने सिनेमा व्यापार को समाप्त करने के लिए अपनी 7 स्क्रीन बेचने का समझौता पूरा कर लिया है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
Add comment