डीसीडब्ल्यू (DCW) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी के लाभ और आमदनी में गिरावट आयी है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में कंपनी का लाभ 8.95 करोड़ रुपये से 87.59% घट कर 1.11 करोड़ रुपये और आमदनी 338.22 करोड़ रुपये से 6.28% घट कर 316.96 करो़ड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में डीसीडब्ल्यू का शेयर मंगलवार के 29.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 30.15 रुपये पर खुला और 30.40 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। करीब 3.05 बजे कंपनी का शेयर 2.15 रुपये या 7.24% की कमजोरी के साथ 27.55 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 34.40 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 18.10 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment