खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा पावर, लार्सन ऐंड टुब्रो, लार्सन ऐंड टुब्रो, लार्सन ऐंड टुब्रो और जेएमटी ऑटो शामिल हैं।
जयप्रकाश एसोसिएट्स : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली में 603 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
गुजरात गैस : कंपनी का तिमाही लाभ 10% की बढ़त के साथ 75.9 करोड़ रुपये रहा।
गुजरात स्टेट : गुजरात स्टे को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 112.8 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 121.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
लैन्को इन्फ्राटेक : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 311.3 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 448.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
जेएमटी ऑटो : कंपनी के तिमाही लाभ में 35.3% की गिरावट आयी है।
टीटागढ़ वैगंस : कंपनी का तिमाही लाभ 1.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3.7 करोड़ रुपये रहा।
रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज : रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज का तिमाही लाभ 39.2% की बढ़त के साथ 7.1 करोड़ रुपये रहा।
मैन इंडस्ट्रीज : मैन इंडस्ट्रीज का तिमाही लाभ 17.5 करोड़ रुपये से 46.9% से घट कर 9.3 करोड़ रुपये रहा।
लार्सन ऐंड टुब्रो : लार्सन ऐंड टुब्रो की सहायक कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज से शुरू होगा।
टाटा पावर : टाटा पावर ने बिजली क्षेत्र में निवेश की सुविधा के लिए आईसीआईसीआई वेंचर के साथ समझौता किया है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment