
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में रिलायंस पावर का लाभ 12.50% बढ़ कर 340.49 करोड़ रुपये हो गया है।
जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 302.64 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि सालना आधार पर कंपनी की आय 2765.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.61% घट कर 2748.37 करोड़ रुपये हो गयी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1729.35 करोड़ रुपये से घट कर 1683.40 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को 53.05 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 53.05 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 50.95 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर 1.95 रुपये या 3.64% की गिरावट के साथ 51.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment