इंडिया ऑयल कॉर्पेरेशन (आईओसी) ने गेल के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता आने वाले धामरा एलएनजी टर्मिनल में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया है। समझौते के मुताबिक धामरा एलएनजी टर्मिनल एक तरफ आईओसी और गेल का तो दूसरी ओर अदाणी ग्रुप का सयुक्त उद्दयम होगा। इंडियन ऑयल और गेल धामरा एनएनजी टर्मिनल में 39% की हिस्सेदारी खरीदेगी। बाकी 50% हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप के पास रहेगी। बीएसई में आईओसी के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 573 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 578.05 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 573 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.18 बजे कंपनी के शेयर 6.05 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 577.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सिंतबर 2016)
Add comment