
एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) के शेयरधारकों ने कंपनी द्वारा प्रस्तावित तीन बड़े प्रस्तावों को नकार दिया है।
इनमें 2,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूति जारी करना, प्रमोटरों के 300 करोड़ रुपये के योगदान को इक्विटी में बदलना और कॉरपोरेट ऋण पुनर्गठन उधारदाताओं को इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है। हालांकि शेयरधारकों के इस फैसले का कंपनी के शेयर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा।
बीएसई में एबीजी शिपयार्ड का शेयर बुधवार के 30.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 30.15 रुपये पर खुला और 32.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार समाप्त होने पर कंपनी का शेयर 1.85 रुपये या 6.15% की बढ़त के साथ 31.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)
Add comment