हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस ने पी.डी हिंदुजा हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने यह साझेदारी के तहत कंपनी महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों की सुविधा प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य उन्नत मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों के तहत ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। बीएसई में हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 550.85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 550.85 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 547 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 9.53 बजे कंपनी को 2.05 रुपये या 0.38% की मजबूती के साथ 547 रुपये पर चल रहा है। 18 अगस्त 2016 को यह शेयर 614 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 29 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 365 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)
Add comment