मजेस्को ने आईबीएम के साथ समझतौ किया है।
कंपनी ने यह समझौता आईबीएम क्लाउड पर अपने ग्राहकों को नयी बीमा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया है। बीएसई में मजेस्को के शेयर आज बढ़त के साथ 474 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 493 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 474 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.27 बजे कंपनी के शेयर 19.10 रुपये या 4.10% की मजबूती के साथ 484.70 पर चल रहा है। 12 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 789 रुपये का रहा था। 5 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 308.10 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment