अपोलो टायर्स को केरल उच्च न्यायालय से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि केरल उच्च न्यायालय ने कंपनी की पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी अपोलो होल्डिंग्स को अपने साथ विलय की मंजूरी दे दी है। बीएसई में अपोले टयर्स के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 229.80 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 231 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 222.80 रुपये तक फिसला। अंत में बैंक का शेयर 3.65 रुपये या 1.61% गिर कर 223.55 रुपये पर बंद हुआ। 6 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 235 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 20 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 127.95 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)
Add comment