दवा कंपनी डॉ.रेड्डीज लैब ने अमेरिकी बाजार में नयी दवा को उतारा है।
कंपनी ने लैमोट्रिगीन डिसइंटेग्रटिंग टेबलेट्स 25 एमजी, 50 एमजी, 100 एमजी और 200 एमजी को बाजार में पेश किया है। लैमोट्रिगीन डिसइंटेग्रटिंग टेबलेट्स लमिकताल दवा का जैनरिक संस्करण है। बीएसई में डॉ.रेड्डीज लैब के शेयर सोमवार को 24.30 रुपये या 0.80% की मजबूती के साथ 3,078.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 3,095.05 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 3,052.05 रुपये तक फिसला। 21 जनवरी 2016 को यह शेयर 2,750 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 20 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 4,382.95 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)
Add comment