मजेस्को ने लाइफ आईओ के साथ रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की है।
इस भागीदारी के तहत उपभोक्ता के अनुभव, रिस्क मैनेजमेंट में सुधार और अच्छी बिक्री और विपणन की सहायता के लिए लाईफ.आईओ के कंज्युमर एन्गैज्मन्ट प्लेटफोर्म को मेजेस्को डिजिटलकनेक्ट तथा मेजेस्को के कोर सिस्टम सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ा जाएगा। बीएसई में मजेस्को के शेयर आज गुरुवार को बढ़त के साथ 465 रुपये पर खुले। लेकिन दिन बढ़ने के साथ कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान यह शेयर 467.15 रुपये तक चढ़ने के बाद पूर्वाहन करीब 11.08 बजे कंपनी के शेयर 4.30 रुपये या 0.93% की गिरावट के साथ 459 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment