डॉ.रेड्डीज लेब ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा को उतारा है।
कंपनी ने अरिपिप्राजोल टैबलेट्स यूएसपी की शुरुआत की है। कंपनी की यह दवा 2एमजी, 5 एमजी,10 एमजी, 15 एमजी, 20 एमजी और 30 एमजी में उपलब्ध होगी। बीएसई में डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयर आज गुरुवार को 3,080 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान 3,081 रुपये का उच्च स्तर छुने के बाद अपराह्न करीब 12.35 बजे कंपनी के शेयर 31.70 रुपये या 1.03% की गिरावट के साथ 3,046.95 रुपये पर चल रहा है। 21 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 2,750 रुपये का रहा था। 20 अक्टूबर 2015 को यह शेयर 4,382.95 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है।
Add comment