
बीएसई में महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
आज यह शेयर शानदार बढ़त के साथ 1,899.85 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,168.55 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है जबकि नीचे की ओर यह 1,865 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे कंपनी के शेयर 295 रुपये या 15.84% की उछाल के साथ 2,157.90 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2129.29 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment