भारत वायर रोप्स को 25 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह महाराष्ट्र में चालू परियोजना से अंतरराष्ट्रीज और घरेलू बाजार के लिए मिला है। कंपनी ने मार्च में महाराष्ट्र में चालू परियोजना के लिए आईपीओ के माध्यम से 70 करोड़ रुपये जुटाये थे। बीएसई में भारत वायर के शेयर आज मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 43.90 रुपये पर खुले। दिन भर के कारोबार में यह शेयर 49.35 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है जबकि नीचे की ओर यह 43.90 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 4.20 रुपये या 9.73% की बढ़त के साथ 47.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2016)
Add comment