तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद मैंगलोर केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स के शेयर में जबरदस्त बढ़त है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में 15.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 19.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 898.29 करोड़ रुपये से 5.54% घट कर 848.44 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च भी 906.29 करोड़ रुपये से 12.14% घट कर 796.22 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में मैंगलोर केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स के सेयर आज बुधवार को 53.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 63.35 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है, जबकि नीचे की ओर यह 52.15 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.57 बजे कंपनी के शेयर 10.55 रुपये या 19.98% उछल कर 63.35 रुपये पर आ गया है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2016)
Add comment